रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के बनियाडीह, डाडू, कोढ़ास व चिलोई गाँव में थाना व वन विभाग ने संयुक्त रूप से ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों को पोस्ता खेती न करने की नसीहत दी। ग्राम सभा की आयोजित बैठक में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा की किसी के बहकावे नही आना है। किसी भी परस्थिति में अफीम की खेती नही होने दी जाएगी।
साथ ही ग्रामीणों को बताया की अफीम खेती के काफी दुष्परिणाम व कुप्रभाव है,अफीम खेती करना क़ानून अवैध भी है। अफीम खेती करने वाले के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत लगभग 10 वर्ष या आजीवन कारावास की कड़ी सजा का प्रावधान है। साथ ही एक लाख रुपये तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता हैं।बैठक मे वन विभाग के कर्मी वा ग्रामीण मौजुद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 90