रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। चतरा जिला के कुंदा पुलिस ने कुख्यात नक्सली सदस्य मनोहर गंझू के घर कुर्की जब्ती की। पुलिस ने घर में लगा दरवाजा, खिड़की, चौंकी को जब्त कर अपने साथ ले गई। साथ ही नक्सली के घर के आस पास रह रहे लोगो से नक्सली को न्यालय में आत्म समर्पण करने की बात कहा। नक्सली पर कुन्दा थाना अंतगर्त ग्राम खपिया धजवा पहाड़ी के ऊपर सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से आईडी बम लगाने का आरोप हैं। जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बम को बरामद कर लिया गया था। इस कांड में भाकपा माओवादी के वर्तमान सक्रिय सदस्य मनोहर गंझू उर्फ सोहन गंझू समेत कई सहयोगी शामिल थें।
इस संबंध में कुन्दा थाना कांड संख्या 30/21 दिनांक 18.4.21 धारा- 120b IPC , 4/5 एक्सप्लोसिव एक्ट एवम 17(i)(ii) सी एल ए एक्ट दर्ज किया गया था। इसी संबंध में आज दिनांक 12/8/24 को माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में कूख्यात नक्सली सदस्य मनोहर गंझू के विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे