रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। झारखंड सरकार के पर्यटन विकास विभाग के द्वारा पर्यटन स्थलों को विकास हेतु कई योजनाओं को लागू किया गया हैं। पर्यटन विकास विभाग के द्वारा कुंदा पर्यटक स्थल महादेव मठ को विकसित करने को लेकर कवायद शुरू कर दी हैं। बुधवार को जिला परिषद के कनीय अभियंता धनन्जय ओझा के द्वारा मठ में सौंदर्यीकरण को लेकर जायजा लिया गया। साथ ही महादेव मठ परिसर में पेवर ब्लॉक, सोलर लाइट, आरसीसी बेंच, गार्डवाल, शौचालय के निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार करने को लेकर स्थल का भौतिक सत्यापन किये।
कनीय अभियंता ने बताया की महादेव मठ में पर्यटन विभाग से उक्त योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से महादेव मठ व प्राचीन राजा किला का विकास व सौंदर्यीकरण के लिए जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शासी निकाय की बैठक में योजनाओं को पारित की गई है। बता दें की ऐतिहासिक स्थल मठ की सौंदर्यीकरण को लेकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कई बार मंत्री, सांसद व उपायुक्त से माँग कर चुके थे।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव, मुखिया मनोज कुमार साहू, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, प्रमोद कुमार गुप्ता, महंत दीनदयालु महाराज, चंचल यादव, नीतीश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे