रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। प्रखंड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोजरम, बलही, लुपुगढ़ा, हिंदियाकला, सरजमातु में सीआरपीएफ कमान्डेंड मनोज कुमार के निर्देशानुसार मेडिकल कैम्प एवम सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों को मुफ्त इलाज तथा दवाईयां वितरित किया गया। वहीं ज़रूरतमंद ग्रामीणों को कंबल, कड़ाही, प्लास्टिक ड्रम, साड़ी, सोलर लाईट, प्लास्टिक त्रिपाल, स्कूल बैग भी दिया गया। स्कूल के बच्चे को नोट बुक पेन, पेंसिल, फुटबॉल दिए। ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण सीएमओ डॉ जगत आनन्द सुरीन तथा समवाय अधिकारी चौधरी कलीम उल्ला (सहा.कमा) एवम अजीत कुमार (सहा.कमा) के नेतृत्व में वितरित किया गया।इस पर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ पहले भी करते आ रहे है। और भविष्य में भी करेंगे। ग्रामीणों में भय मुक्त माहौल स्थापित करके जनता से विश्वास जीतना हैं।
मौके पर कुंदा थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, सीआरपीएफ के महिला फर्माशिस्ट अमूर्ता सिंह, सीआरपीएफ के पदाधिकारी वा जवान उपस्थित थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे