कुंदा के डाडू में किसानो के बीच मक्का के बीज का किया गया वितरण

रंजीत कुमार यादव

कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाडू गांव में मंगलवार को दर्जनों किसानो के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना के तहत मक्का के बीज वितरण किया गया। वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार के द्वारा सभी किसानों के बीच किया गया।

इस बात की जानकारी देते हुवे एटीम सुधीर कुमार ने बताया की मौसम को देखते हुवे गांव में दर्जनों किसान के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत उपलब्ध कराया गया मक्का के बीज मुफ्त में वितरण किया गया। किसानो ने कहा की खेती के इस सीजन में मुफ्त में बीज मिलना वरदान से कम नहीं है।अभी के समय में हमलोग खाद्य बीज लेने के लिए ऋण तक लेने की जरूरत पड़ जाता है। ऐसे में मुफ्त में बीज मिलना बहुत बड़ी राहत है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार, किसान मित्र संतोष कुमार यादव व किसान समेत कई लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!