कुंदा एसबीआई शाखा के गार्ड को दिया गया विदाई

रंजीत कुमार यादव

कुंदा(चतरा)। एसबीआई बैंक कुंदा में 13 वर्षो तक गार्ड के पद पर पदस्थापित बिशु शौण्डिक का ट्रांसफर रांची के मुरपा बैंक में किया गया। शुक्रवार को कुंदा बैंक शाखा में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दिया गया। बिशु आर्मी पुलिस से सेवानिवृत्त के बाद बैंक में योगदान दिए हैं। कुंदा के शाखा प्रबंधक,रोकड़(कैशियर) पदाधिकारी रंजीत कुमार यादव, सीएसपी संचालक मनोज कुमार शौण्डिक, शंकर यादव,पवन गुप्ता,बैंक कर्मी संतोष गुप्ता ने उपहार व वस्त्र देकर विदाई दिए। रंजीत ने कहा कि जिनका बेहतर कार्य होता है उन्ही का लोग प्रसंसा करते है वह अपने कार्य एवं दायित्व को पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य करते थे। साथ ही आने वाले ग्राहकों को बेखूबी से मदद करते है। सबसे ज्यादा वृद्धा अवस्था वाले ग्राहकों को मदद कर पैसा को जमा व निकासी कर उन्हें ईमानदारी पूर्वक भेजते थे। इनका कार्य की जितना भी प्रसंसा किया जाय कम ही होगा। इनका स्वभाव व विचारों से लोग काफी खुश थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!