किसान बेरोजगार विस्थापित प्रभावित कल्याण समिति का बैठक, लिये कई निर्णय

केरेडारी। किसान बेरोजगार विस्थापित प्रभावित कल्याण समिति का बैठक पेटो पंचायत भवन परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साहू वा संचालन पंसस अरविंद साहू ने की। बैठक में चट्टीबरियातू से चलने वाली कोल वाहन के लिए कोयला ढुलाई हेतू वैकल्पिक सड़क मार्ग पर चर्चा किया गया। रैयतों ने कहा की वैकल्पिक मार्ग से वाहन चलने पर रैयतों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ेगा। सड़क के किनारे लगभग 200 मीटर तक प्रदूषण से फसल बर्बाद होगी। रैयतों ने कहा प्रदूषण से होने वाले नुकसान को एनटीपीसी प्रबंधन जांच कर मुआवजा तय करें। साथ ही कोयला ढुलाई में जुडे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से प्रदूषण को लेकर मिलने वाला क्षति पूर्ति की राशि को एक मजबूत प्रणाली बनाकर क्रमशः रैयतों वा किसानो को देने का मांग किये।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गुरदयाल साव, विस्थापित प्रभावित संघ के अध्यक्ष सुनील साव, उपमुखिया लक्ष्मण साव, वार्ड सदस्य कंचन यादव, विनोद राम, प्रीतम साव, राजेंद्र साव, प्रदीप राम, बसंत साव, अमित कुमार गुप्ता, जनक कुमार, शत्रुघन कुमार, चितरंजन कुमार, राजू साव, तुलसी साव, रंजित यादव, समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!