किड्स जूनियर स्कूल केरेडारी के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण



केरेडारी (हजारीबाग)। किड्स जूनियर स्कूल केरेडारी के छात्र छात्राओं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बिहार के सुप्रसिद्ध स्थल बोधगया में स्थित भगवान गौतम बुद्ध का महाबोधि मंदिर का दर्शन किये। साथ इनसे जुड़े बोधी पेड़ से संबंधित जानकारी ली। वहीं राम जानकी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय का लुफ्त उठाया।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के संचालक विकास कुमार ने कहा की शैक्षिक भ्रमण से बच्चे बाहरी ज्ञान अर्जित करते हैं। जो बच्चे भगवान गौतम बुद्ध के बारे में किताबों में पढ़ते थे। आज वहां पर जाकर के देखने और समझने का मौका मिला।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!