कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने केरेडारी में किया चुनावी जनसंपर्क मतदाताओं से मांगा आशिर्वाद

केरेडारी। बड़कागांव विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ केरेडारी में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया। महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने चुनावी जनसंपर्क के दौरान केरेडारी प्रखण्ड के गर्रीकलां, देवरीया खुर्द, कलां, पांडेपुराखुर्द एवं कलां, बारियातु, गुरगुटीया, कंडाबेर, बेलतु,पहरा, जमीरा, पगार, पचड़ा में डोर टू डोर पहुंच कर मतदाताओं से दुबारा सेवा करने का मौका मांगा।


मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा राज्य में महा गठबंधन की दुबारा सरकार बनेगी। महागठबंधन के सिपाही के रूप में मैं क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख के साथी रही हूँ, और यह निरंतर आगे भी रहेगे। आपका प्यार और आशीर्वाद हर पल मुझे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आगे मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में 13 नवम्बर को हाथ के निशान कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देने का अपील किये।


वहीं बारियातु के हरदयाल साव ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार है और घर की बेटी अंबा हैं, उसे विधायक ही नही मंत्री बनना हैं, तो हम सब को मिल कर अंबा को जिताना होगा। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिजली माफी, केसीसी ऋण माफी, मंईया योजना से कई गरीब के घर चल रहा हैं। एक मुश्त हो कर दूसरी बार अंबा के पक्ष में आने वाला 13 नवम्बर को फिर से अंबा के हाथ को मजबूत करना हैं।
मौके पर इंडिया महागठबंधन के जेएमएम कांग्रेस दल के सैकेडों पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!