कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय केरेडारी में 75 छात्राओं का होगा नामांकन कोटी वार संख्या जारी


केरेडारी(हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में स्थित कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सत्र 2025-2026 में वर्ग 6 में सभी वर्ग के कुल 75 छात्राओं का नामांकन होगा। नए नामांकन को लेकर विद्यालय के वार्डेन सुदीपा कुमारी के द्वारा सूचना हेतू पत्र जारी की हैं। जिसमें वार्डेन ने जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों से अपने आस पास के अनाथ, एकल अभिभावक असहाय, गरीब परिवार के बच्चे जो पढ़ाई से वंचित हो रहे है। वैसे छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सूचि 28-02-2025 तक विद्यालय द्वारा जारी फार्मेट में भरकर वर्तमान समय में अध्यनरत विद्यालय के विद्यालय प्रधान के माध्यम से सी०आर०पी०/ बी०आर०पी० की जाँच अनुमोदन के साथ आधार, जाति, आवासीय, फोटो, वोटर कार्ड प्रमाण प्रत्रो की छाया प्रति के साथ कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में जमा करने का अपील की हैं। पत्र में वार्डेन ने लिखा हैं कि इस वर्ष ओबीसी -29, एसी-12, एसटी-5, माइनोरिटी-10, बीपीएल या जेनरल वर्ग से 19 बच्चियों का नामांकन हेतु अनुमोदन कर सूचि अंतिम चयन हेतु जिला कार्यालय को भेजा जायेगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!