टंडवा/चतरा। टंडवा के कल्याणपुर में जितिया पर्व के अवसर पर आयोजित प्रसिद्ध तीन दिवसीय जतरा मेला में मंत्री सत्यानन्द भोगता शामिल हुवे। मंत्री ने जतरा मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर वा फीता काटकर विधिवत उदघाटन किये। माननीय मंत्री श्री भोगता के मेले में आगमन पर मेला आयोजक समिति ने ढ़ोल मांदर नगाड़ा बजाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। माननीय मंत्री श्री भोगता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को जितिया पर्व की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। मेले के आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव, सौहार्द और आपसी प्यार बढ़ता है। स्थानीय स्तर पर मेले के आयोजन से लोगों के मनोरंजन का भी एक साधन होता है। हमसब को मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहिए। मौके कई लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 93