कलश स्थापना के साथ शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र महुआडांड़ में शुरू, भक्ति में डूबे लोग



महुआडांड़। महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्राम रामपुर, राजडंडा, बोहटा, बराही, नेतरहाट, हामी, चटकपुर में दिन रविवार को कलश स्थापना के साथ शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र प्रारंभ हो चुका है। प्रखंड के विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में नौ कन्याओं के द्वारा रामायण पाठ और पंडितों के मंत्रोच्चारण से पूरा प्रखंड भक्तिमय रंग में रंग चुका है। प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियां के द्वारा मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूरे विधि विधान और हर्षोउल्लास के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। पंडित सर्वेश पाठक के द्वारा बताया गया कि षष्ठी तिथि को शाम में बेलवरण के पश्चात सप्तमी को पट खोलते हुए प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। महा अष्टमी के दिन दीपदान एवं नवमी एवं दशमी तिथि को हवन का कार्यक्रम किया जाएगा। एकादशी के दिन भव्य शोभा यात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा। पूरे नवरात्र में विशेष आरती पूजन का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रखंड के सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेते हैं।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के द्वारा बताया गया कि, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशमी तिथि को रावण दहन का कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैंड में किया जाएगा साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन हिंदू महासभा की ओर से किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू महासभा के मुख्य संरक्षक- बृजमोहन जायसवाल, अध्यक्ष- मनोज कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष- शंभू प्रसाद, उपाध्यक्ष- संतोष प्रसाद, बिजय प्रसाद, भानू प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता (खाद्य दूकान), मनोज जायसवाल (किराना), अवधेश जायसवाल, दिलीप कुमार गुप्ता, प्रशांत सिंह, सुनील कुमार, राजीव कुमार, रमेश जायसवाल, गणेश प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, बिहारी जायसवाल, अरूण कुमार जायसवाल, अंतु साव, बलराम प्रसाद, केश्वर जायसवाल, बैजनाथ प्रसाद समेत हिंदू महासभा कार्यकारिणी के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!