पंचायत स्तर पर कोर कमेटी का गठन कर तय की जा रही हैं विकास की रूपरेखा: अंकित राज
केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के कराली पंचायत में कांग्रेस कोर कमेटी का बैठक बुधवार को किया गया। बैठक का संचालन विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने की। बैठक में पंचायत कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष उमेश कुमार साव को उपाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव तीजन राम, कोषाध्यक्ष पप्पू पांडे, मीडिया प्रभारी सरोज कुमार भुइया, संरक्षक राम सेवक ठाकुर को बनाया गया।
बैठक में इंटक के प्रदेश सचिव अंकित राज उर्फ सुमित ने कहा कि कराली पंचायत में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद द्वारा कराई गई है। बड़ी छोटी सभी प्रकार के योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। पंचायत स्तर पर कोर कमेटी का गठन करके विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। हर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले उस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मौके पर बीस सूत्री सक्रिय सदस्य नारायण तिवारी, वरिष्ठ नेता कुलदीप तिवारी, विश्वनाथ महतो, धनेश्वर राम, मधेश्वर कुमार दास, इंद्र राम, राजू राम, जलील मियां, पूनम देवी, सुगिया देवी, सुनील पांडे, अनिल तिवारी, पंकज तिवारी, महादेव साव,उमेश राम, जुगल राम, संजय ठाकुर, कैलाश महतो, झमन साव, लक्ष्मी देवी, मोहम्मद तसलीम, सपना देवी समेत सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे