कंडाबेर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन


केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरुवात विधायक अंबा प्रसाद, प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, मुखिया दिनेश साव, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके विधायक अंबा प्रसाद ने कहा राज्य सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही हैं। केंद्र सरकार के योजनाओ का लाभ इस प्रदेश में कम लोगो को मिल रहा हैं। हेमंत सरकार में सब का विकाश हो रहा हैं, लोग आगे बढ़ कर योजनाओं का लाभ लें।

शिविर में वृद्धा 17, विधवा 6, विकलांग 1, पेंशन शिकायत 5, राशन कार्ड सुधार 2, केसीसी 5, पशु धन योजना 16, जॉब कार्ड 21, जाति 47, आवासीय 11, आय 7, लगान रशीद 16, अबुआ 360, बिजली 8, 100 धोती साड़ी, 119 कंबल, 94 लोगो का स्वास्थ्य जांच इसके अलावे शिविर में 87 साइकिल का राशि, 15 जॉब कार्ड का आवेदन जमा हुव। कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद ने जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच लोन राशि, 87 विद्यार्थियों को साईकिल का राशि वा 100 धोती साड़ी, 120 कंबल का वितरण किया गया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, पंचायत सचिव हाकिम मियां, रोजगार सेवक गोवर्धन राम, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस सलामत अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड सचिव चंद्रिका रजक, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम, बालेश्वर साव, बेलतु मुखिया जितनी देवी, गर्री कलां मुखिया हितनारण साव, पचड़ा मुखिया महेश साव, वार्ड सदस्य, उप मुखिया महावीर महतो, बीएफटी उमेश कुमार स्वर्णकार, रोहित राज, खाद आपूर्ति विभाग पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी डॉक्टर विक्रम कुमार, पंचायत सचिव सुरेश मेहता, कुकुम, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार, कंप्यूटर सहायक चिरंजीव कुमार, सुखवंत कुमार, कंप्यूटर सहायक में मदन प्रजापति, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार दास, ज्वाला कुमार, एजीएम प्रभारी रवि राजा, हरि मंडल, राजेश साव, सुबोध साव, सीताराम साहु, मिथलेश राम, उमेश दास, निशा कुमारी, सम्मा प्रवीन, पिंकी धोबी, नीतू देवी, ललिता देवी, यशोधा देवी, गोपाल ठाकुर, पुष्पा देवी, नरेश भोगता, बादल, बेंगवरी पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!