केरेडारी। एससी, एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एसटी, एससी ओबीसी मोर्चा का भारत बंदी का असर केरेडारी में रहा। केरेडारी मुख्य चौंक पर एसटी, एससी, ओबीसी एकता मंच, भीम आर्मी, रविदास महासभा के द्वारा वाहनों का चक्का जाम किया गया। भारत बंदी के समर्थन में इंडिया गठबंधन, जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओ ने भी सहयोग किया। इस दौरान एकता मंच ने केरेडारी मुख्य चौंक से बेल चौंक तक बैनर के साथ जुलुस निकाल कर दुकानों को बंद कराया। आंदोलन कारियो ने सुप्रीम कोर्ट के फसलें के विरोध करते हुवे आरक्षण में वर्गीकरण का विरोध किये।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रमुख सुनीता देवी, पार्वती देवी, महेश प्रसाद साहू, सुरेश साव, बालेश्वर कुमार, पेरू प्रताप राम, गुलाब राम, राजेश कुमार, पवन कुमार, सुजीत कुमार, लखन राम, उमेश रामजी कुमार, केदार राम, समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे