केरेडारी। एनटीपीसी के चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना से कोयला चोरी मामले में केरेडारी पुलिस ने वाहन मालिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वाहन मालिक नीरज कुमार तिवारी कांडी थाना क्षेत्र कसनाथ गढ़वा को स्वास्थ्य जांच करा कर जेल भेज दिया। हाइवा मालिक नीरज कुमार तिवारी टंडवा में रह गाड़ी को चलाते थें।
वाहन मालिक को एमडीओ रित्विक कंपनी के सब कॉन्ट्रेक्टर कम्पनी टायकोन के आवेदन पर दर्ज़ मामला थाना में कांड संख्या 298/23 के तहत जेल भेजा गया हैं। पुलिस के कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुवा हैं।
थाना प्रभारी नयाल गोडविन केरकेट्टा ने कहा कि टायकोन के आवेदन पर दर्ज़ मामला में अनुसंधान के क्रम में वाहन मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। मालिक के द्वारा गाड़ी नंबर ओडी 35 1777 को बदल कर जेएच 10 बीएल 6724 के नंबर पर चला रहा था, जो कानूनन अपराध हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है आगे और भी खुलासा होगा।
बताते चले की एनटीपीसी के चट्टीबारियातु कोल परियोजना से ओबी हटा रही टायकोन कंपनी पिछले दो महीने से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रही हैं। बीते 30 अक्टूबर को ग्रामीणों ने चट्टीबारियातु के टायकून कंपनी का कोयला के पेपर के साथ खाली हाइवा जेएच 10 बी एल 6724 को पकड़ा था।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे