केरेडारी। एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना से कोयला ढुलाई के लिए जोरदाग से लबनिया मोड़ तक सड़क निर्माण को रैयतों, एनटीपीसी अधिकारी वा प्रशाशन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता किया गया। वार्ता की अध्यक्षता पचड़ा पंचायत मुखिया महेश प्रसाद ने की। वार्ता में कोयला ढुलाई के लिए 2 किलोमीटर कच्ची सड़क निर्माण कार्य को लेकर विचार विमर्श किया गया। रैयतों ने रैयती जमीन पर सड़क ना बनाकर जीएम लैंड जमीन पर सड़क बनाने का सहमति दिए। एनटीपीसी के अधिकारीयों ने सहमति जताते हुए फिर से सड़क का रूट चार्ट जल्द तैयार कर सड़क का कार्य शुरू करने की बात कहें।
मौके पर अंचलाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, एनटीपीसी के लैंड अधिकारी निल स्वयं, कांग्रेस नेता प्रेम रंजन पासवान, वार्ड सदस्य कन्हैय माली, रामकुमार साव, हिरामन महतो, संतोष महतो, दिलीप महतो, मोहन साव सहित दर्जनों भू रैयत व एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे