Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एनटीपीसी वा प्रोस्थेटिक्स कंपनी एलिमको के बीच हुवा समझौता, परियोजना प्रभावित क्षेत्र के दिव्यांगो को मिलेगा कृत्रिम अंग

केरेडारी। एनटीपीसी के केरेडारी वा चट्टीबारियातु परियोजना प्रभावित क्षेत्र के गरीब और असहाय दिव्यांग जनों के प्रोस्थेटिक्स प्रदान करने हेतू एनटीपीसी केरेडारी और एलिमको (भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम) के बीच समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता प्रतिनिधित्व एलिम्को सहायक उत्पादन केंद्र उपमहाप्रबंधक एवी अशोक कुमार वा एनटीपीसी केरेडारी के मानव संसाधन विभाग के रोहित पाल ने की।

एनटीपीसी के रोहित पाल ने कहा की एनटीपीसी परियोजना प्रभावित क्षेत्र में विकलांग लोगों को प्रोस्थेटिक्स प्रदान करने का निर्णय लिया है। जिसका लाभ एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टी बरियातु के खनन क्षेत्र के विकलांग लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार प्रोस्थेटिक अंगविकल्पों से लाभान्वित किया जायेगा। जिससे उनके दैनिक जीवनशैली को सुधारने में मदद करेगा। आगे बताया की यह समझौता एनटीपीसी केरेडारी के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया है। एनटीपीसी केरेडारी वा एलिम्को साथ मिलकर गरीबों और असहाय दिव्यांग लोगों की सहायता करेगी।

एलिमको एवी अशोक कुमार ने बताया की एनटीपीसी के साथ मिलकर गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं। हमें विशेषतः उन लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग की आवश्यकता है। इस साझेदारी से गरीबों और असहाय लोगों को उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक सामर्थ्यपूर्ण माध्यम प्राप्त होगा। जो उन्हें अधिक सकारात्मक और स्वावलंबी बनायेगा।
मौके पर एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, सीएसआर अधिकारी अल्का पांडा उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!