एनटीपीसी मैती में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2025 कार्यक्रम आयोजन



बड़कागांव।  एनटीपीसी माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट , बड़कागांव में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2025 (4 से 10 मार्च तक) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएसएफ यूनिट, एनटीपीसी पीबीसीएमपी के उप कमांडेंट  सुरेश जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के प्राचार्य, इंजी. मिथलेश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।


इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2025 की थीम “सुरक्षा और कल्याण – विकसित भारत के लिए अनिवार्य” निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के सुरक्षा टीम द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व और सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।
मुख्य अतिथि  सुरेश जी ने उपस्थित प्रशिक्षुओं और स्टाफ को सुरक्षा की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने जीवन में शॉर्टकट तरीकों से बचने, सुरक्षा, प्रोटोकॉल का पालन करने और कार्यस्थलों पर सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्थान की सुरक्षा प्रशिक्षण प्रणाली की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सीआईएसफ इंस्पेक्टर उदय कुमार, एनटीपीसी सेफ्टी अधिकारी अनूप कुमार और  आईटीआई के सभी प्रशिक्षु, संकाय सदस्य, कार्यक्रम एंकर  प्रदीप कुमार, के सुरक्षा अधिकारी शिवलाल, श्रीनाथ, अमरेश, विकास, उपेंद्र, इरफान, शाहिद, संजीत, प्रदीप, सुनील सिंह, रवि, सभी सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों, व्यक्तिगत सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में सतर्कता बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत आगामी दिनों में और भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!