केरेडारी। एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना प्रबंधन वा भदईखाप के भू रैयत विस्थापित प्रभावित समिति का बैठक बुधवार को झबरका स्थित बड़का गढ़ा के समीप किया गया। बैठक में भू रैयतों ने एनटीपीसी प्रबंधन से भदईखाप विस्थापित प्रभावित समिति को मान्यता देने, ट्रांसपोर्टिंग सड़क में भू दाताओं को रोजगार से जोड़ने, प्रदूषण को रोकने के लिए समय समय पर पानी के छिड़काव करने, कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में मुआवजा राशि निर्धारित करने व पेटो पंचायत में सीएसआर मद से विकास कार्य करने समेत सात सूत्री का लिखित मांग किये। बैठक में कई मांगों पर एनटीपीसी के कर्मियों ने चर्चा कर आगे उच्च अधिकारियों को अवगत करने की बात कहें। एनटीपीसी के अधिकारी दिवाकर मिश्र व संतोष कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की जायज मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा।
वहीं रैयतों ने कहा की एनटीपीसी प्रबंधन मांगो को पुरा नही करता हैं। तो दुबारा आंदोलन किया जायेगा। आगे कहा की कम्पनी के ढुलमुल रवैए से ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं। कम्पनी जल्द से जल्द वार्ता कर हमारी माँगों पर विचार करें। जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता तब तक ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण कार्य बन्द रहेगा।
मौके पर मनोवर अंसारी, इदरीश अंसारी, तुलसी साव, मुकेश साव, बाल्मीकि साव, राजेश साव, बिनोद साव, हिरामन साव, सुनील साव, सोनू कुमार साव, दशरथ साव, रितेश कुमार, विकास कुमार,जितेंद्र कुमार,रामेश्वर साव,चन्दन कुमार, प्रकाश साव, मनोज साव, बिजेंद्र यादव, ईश्वर यादव, परमेश्वर यादव, कृष्णा यादव, फलेंद्र यादव, मुबारक अंसारी,क़ुतुब अंसारी, बिलासो देवी, उगवा देवी, बसन्ती देवी, सविदा खातुन, सुनीता कुमारी, रानी देवी, सोनी देवी, धनेश्वरी देवी, जुलेखा खातुन, उर्मिला देवी, कामेश्वरी देवी, चमेली देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे