अनिल कुमार माली
केरेडारी। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट वा त्रिवेणी सैनिक के द्वारा कंडाबेर के सिरमा में आयोजित ग्राम सभा का रैयतों ने विरोध किया। एनटीपीसी कोल परियोजना को जमीन नही देने का का नारा लगाते हुवे रैयतों ने सभा का बहिष्कार कर दिया। रैयतों के भारी विरोध के कारण एनटीपीसी पीबी नॉर्थ ब्लॉक के प्रबंधन वा एमडीओ त्रिवेणी सैनिक के कर्मियों को वापस लौटना पड़ा। रैयतों ने कहा कि एनटीपीसी ग्रामीण क्षेत्रों को सिर्फ उजाड़ने का काम कर रही है। बिना हक अधिकार दिए, रोजगार की व्यवस्था किए बगैर एनटीपीसी परियोजना को खोलना चाहती हैं। रैयतों ने आगे कहा कि हम लोग पहले आपस में बैठकर निर्णय लेंगे जो सर्व समिति से निर्णय पारित होगा। और एक समय निर्धारित कर कंपनी वा अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। कंपनी रैयतों का मांगे जब तक पूरा नहीं करेगी कोयला खदान नही खुलेगा। एनटीपीसी का जबरदस्ती का रवैया यहां नही चलेगा। कंपनी से आर पार की लडाई होगा।
मुखिया ने रैयतों के मांगो पर जताया समर्थन
कंडाबेर मुखिया दिनेश साव, बरियातू मुखिया नीतू कुमारी ने रैयतों के मांगो का समर्थन किए। कहा की जबतक एनटीपीसी रैयतों के मांगो को पूरा नहीं करती खनन का कार्य शुरू नही होने देंगे।
मौके पर हल्का कर्मचारी सह अंचल निरिक्षक जितेंद्र कुमार रंजन, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, सभी वार्ड सदस्य, केरेडारी प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम रंजन पासवान, बारियातु पंचायत समिति सदस्य जागेश्वर साव, बालेश्वर साव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार, अनील सिंह, महेश पाठक, राजेश्वर साव, करम साव, हरि साव , कुलदीप साव, कार्तिक गंझु, धनराज गंझू , प्रभु गंझू, कोमल गंझू, नजीर मियां, करीमन मियां, चंद्रिका रजक, बिहारी कुमार साव, विनोद सिंह, प्रेम साव, मुखिया प्रतिनिधि विकाश साव, सहित कंडाबेर , बारियातु , सिरमा, नवाडीह, बसरिया गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे