एनटीपीसी परियोजना के रैयतों के हक अधिकार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

विधायक ने एनटीपीसी वा एमडीओ को चेताया कहा ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बना कर काम करें कंपनी


केरेडारी (हजारीबाग)। एनटीपीसी कोल परियोजना के रैयतों के हक अधिकार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन केरेडारी के चट्टीबारियातू बाजार टांड़ में किया गया। कार्यक्रम में विधायक रौशन लाल चौधरी शामिल हुवे। धरना प्रदर्शन में शामिल विधायक ने कहा कि एनटीपीसी कोल परियोजना से दर्जनों गांवों के हजारों परिवार विस्थापित, प्रभावित हुवे। परंतु यहां के लोग रोजगार वा हक अधिकार के भटक रहे हैं। और कंपनी बाहरी लोगों को कंपनी में रोजगार दे रही हैं। विधायक ने एनटीपीसी वा एमडीओ कंपनियों को ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बना के काम करने का चेतावनी दिये। धरना प्रदर्शन के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक वा एनटीपीसी प्रबंधन को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी प्रबंधन से विस्थापित रैयतों को मुआवजा समान दर से भुगतान करने, अधिग्रहीत क्षेत्र के कुआं, तालाब, पेड़, मकान वा अन्य परिसंपत्तियों का भुगतान वर्तमान दर में करने, गैर मजरूआ जमीन का मुआवजा भूमि मालिक के कब्जा वा कागजात के आधार पर करने, रैयतों को एक एकड़ जमीन वाले को 5 हजार पेंशन देने, एक एकड़ से अधिक जमीन वाले को 75 सौ पेंशन हर महीना देने, पेंशन में हर साल बढ़ोतरी करने, प्रत्येक विस्थापित परिवार को रोजगार से जोड़ने, प्रत्येक विस्थापित परिवार के वयस्क युवक युवतियों को विस्थापन का लाभ देने, प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, तय कटअप डेट में बढ़ोतरी करने, खनन के उपरांत जमीन को समतल कर रैयतों को सौंपने, खनन से पूर्व रैयतों से बैठक कर सहमति बनाने का मांग किये हैं।


मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, बालगोविंद सोनी, किशोर यादव, सिकंदर यादव, नरेश महतो, तापेश्वर साव, सुंदर गुप्ता, बिनोद नायक, कमलनाथ महतो, भोला महतो, संतोष कुमार, बलराम सोनी, तेजो साव, महेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, प्रेम चंद महतो, परमेश्वर महतो, चंद्रिका रजक, प्रमोद कुमार, रामावतार प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!