केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुवा। इस दौरान समारोह आयोजित कर परियोजना कर्मियों ने 30 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वा विभिन्न कंपनियों द्वारा सभी बच्चों को प्रस्ताव पत्र देकर विदा किया गया। प्रशिक्षण चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत आयोजित किया गया था। जिसमें 100 प्रतिशित बच्चों को प्लेसमेंट सुनिश्चित कराया गया। बच्चें प्रशिक्षण के दौरान कौशल विकास के तहत फिटर-कम-प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, और बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में कौशल प्रदान किया गया।
मौके पर चट्टीबारियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने बच्चों को प्रतिबद्धता से इस कौशल विकास प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों को इस ट्रेनिंग के ख़त्म होने के बाद अनेक अवसरों के बारे मे अवगत कराया। आगे इन्होंने कहा की परियोजना न केवल अपने कोयला उत्पादन पर ध्यान दे रहा है बल्कि स्थानीय समुदाय को समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिए सशक्त बनाने का मकसद है जो आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
इस मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधब स्वाइन, मोहम्मद वासिफ, वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार माैजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे