एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना के वन वा गैर मजरूआ जंगल झाड़ भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर बेलतु में ग्राम सभा का आयोजन

केरेडारी। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना के तहत अधिग्रहीत क्षेत्र में वन भूमि/ गैर मजरूआ जंगल झाड़ी भूमि वनाघिकार अघिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर बेलतु पंचायत सचिवालय प्रांगण में रैयतों का ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया जितनी देवी ने की। ग्राम सभा में जंगल एवं जंगल झाड़ी भूमि के जमीन खाता संख्या 190 के तहत् प्लॉट संख्या 81 अंश भाग 143 अंश भाग 198, अंश भाग 222, अंश भाग 58, अंश भाग 62, अंश भाग 84, अंश भाग 214, 87, कुल रकवा 21.32 एकड़ (8.52 एकड़ जंगल -झाड़ी एवं 12.80 एकड़ जंगल) जंगल झाड़ी भूमि जंगल पर चर्चा किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने कंपनी से अपना हक अधिकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य वा मूलभूत सुविधाओ को मांगा। जंगल एवं जंगल झाड़ी भूमि के दावा आपत्ति पेश करते हुए सही नाम दर्ज ग्रामीणों द्वारा किया गया। बैठक में दोनों तरफ से सहमति बनने पर ग्राम संपन्न हुवा।


मौके पर त्रिवेणी सैनिक डीजीएम अरविंद देव, मयूर सिंह, डीजीएम गणेशन, भगवान झा, एजीएम दिलीप कुमार, गौतम मिश्रा, लालसुमन कुमार, राजेश कुमार, संजीत कुमार, दिलीप कुमार, श्याम सुंदर कुमार अमीन, विरेंदर कुमार, मुकेश कुमार, सुनिता सिंह, रानी वर्मा, एनटीपीसी के एजीएम अम्मूदला प्रताप, संजय कांडी, कमला राम रजक, रामदेव रजक, सुनील मंडल, बेलतु के मुखिया जितनी देवी समेत रैयत मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!