केरेडारी। एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के द्वारा सिकरी साइट कार्यालय में 2 दिव्यांगों के बीच बैटरी ऑपरेटिंग ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। वितरण चट्टीबारियातू प्रोजेक्ट के वरिष्ठ प्रबंधक नवीन कुमार, अपर महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता के द्वारा हेवई के बैजनाथ महतो एवं कराली के जिल्फी देवी को ट्राईसाइकिल सौंपा गया। इन्होंने कहा की दिव्यांग जन एनटीपीसी के बैटरी ऑपरेटिंग ट्राई साइकिल पाकर हाट बाजार में भी घूमने फिरने लगे हैं। अभी तक केरेडारी एवं चट्टीबारियातु परियोजना क्षेत्र में इस तरह के बैटरीयुक्त ट्राई साइकिल तकरीबन 30 की संख्या में वितरण किया गया हैं। जिसकी लागत 40 हजार रुपए हैं।
मौके पर चट्टीबारियातू प्रोजेक्ट के नवीन कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक) केरेडारी प्रोजेक्ट के शिव प्रसाद (एचओपी) राजेश कुमार (एजीएम सी.एंड.एम) मो. वासिफ अपर महाप्रबंधक चट्टीबारियातू अनिल कुमार सोनी अपर महाप्रबंधक चट्टीबारियातू एवं अपर महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे