केरेडारी। एनटीपीसी के पीबी नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना के द्वारा केरेडारी सीएचसी में कुर्सी वा बेंच मुहैया कराया गया। एनटीपीसी के सीएसआर कार्यपालक अभियंता रजनीश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक ने ग्रामीणों के उपस्थिति में सीएचसी प्रभारी डॉ. बिक्रम को समाग्री सौंपा।
मौके पर कमला राम रजक ने कहा की एनटीपीसी विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के लोगो के सहयोग हमेशा करती हैं। साथ ही सामुदायिक कार्य में बढ़ चढ़ कर योगदान देती हैं। मौके पर केरेडारी सीएचसी के कर्मी वा ग्रामीण मौजुद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 143