केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, चट्टीबारियातु के बच्चों के बीच 80 साइकिल का वितरण किया गया। परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज़ तैय्यब वा चट्टीबारियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के उपस्थिति में साइकिल का वितरण किया गया।
परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज़ तैय्यब वा चट्टीबारियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने कहा की बच्चों को साइकिल मिलने से आने जाने में सुविधा होगा। दूर दराज के बच्चें समय से विद्यालय पहुंच सकेंगे। साथ अधिकारियों ने बच्चों को पढाई करने के लिए प्रेरित किया। एनटीपीसी के द्वारा बच्चों को साइकिल मिलने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना को धन्यवाद किया। अपर महाप्रबंधक मोहम्मद वासिफ़ ने बच्चों को स्कूल नियमित रूप से आने वा पढ़ाई को लेकर प्रेरित किया।
मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधव स्वाइन, पवन वसंतराव खांडवे, वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार, दिवाकर मिश्रा, मुखिया झर्रीलाल महतो समेत कई लोग मौजूद थें
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे