Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एनटीपीसी चट्टीबारियातू के द्वारा उउ विद्यालय पगार के बच्चों के बीच 631 स्कूल बैग बांटा गया

केरेडारी। 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोल खनन परियोजना के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार के बच्चों के बीच 631 स्कूल बैग का वितरण किया गया। वितरण परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार, पंचायत मुखिया झर्रीलाल महतो के द्वारा किया गया।
इस मुखिया श्री महतो ने बच्चों को स्वतंत्रता, शिक्षा और समाज सेवा के महत्व के बारे जानकारी दी।

आगे कहा एनटीपीसी अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत बच्चों के स्कूल बैग दिया गया हैं। एनटीपीसी के प्रयास से बच्चों की पढ़ाई सरल होगी।
मौके पर श्री वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार उपस्तिथ थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!