एनटीपीसी चट्टीबारियातु परियोजना के रित्विक साइट कार्यालय में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन

केरेडारी। एनटीपीसी के चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा रित्विक साइट कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चट्टीबारियातू जीएम नवीन गुप्ता एवं रित्विक कंपनी के जीएम सतीश चंद्र के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस स्वास्थ्य शिविर में चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना में एनटीपीसी, ऋत्विक व टायकोंन कम्पनी में कार्यरत लगभग सभी 600 पदाधिकारियों व कर्मचारियों का रेडम ब्लड सुगर, आँख, ईसीजी व अन्य जांच किये जायेंगे।

यहां 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जांच व इलाज किये जायेंगे। इस स्वास्थ्य मेगा शिविर में जेनरल फिजिशियन डॉक्टर एस कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल समेत स्वास्थ्यकर्मी देवबायन मुखर्जी, हर्ष आदित्य पहुँचे हैं। पहले दिन सभी पदाधिकारियों ने भी अपनी जांच करायी। इस दौरान एनटीपीसी सीबीसीएमपीएल के जीएम श्री गुप्ता ने बताया कि माइंस के सभी वर्कर्स और अधिकारी अपनी स्वास्थ्य जांच ठीक से करा लें इसी उद्देश्य से तीन दिवसीय मेगा शिविर लगाया गया है। क्योंकि वर्कर्स को स्वस्थ्य रहना जरूरी है।
मौके पर एनटीपीसी के खनन प्रबंधक आतिश कुमार, ऋतिक कंपनी के सीजीएम मनोज सिंह, डीएम कृष्ण कुमार, कोऑर्डिनेटर रिजवान शरीफ, लाइजनर रवि सिन्हा, टायकॉन कंपनी के जीएम अमिताभ चटर्जी ,शैलेश कुमार, अनुराग गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!