Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एनटीपीसी के द्वारा रैयती जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

मुख्य मंत्री ने हजारीबाग उपायुक्त को बैठक कर रैयतों के समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश

केरेडारी। एनटीपीसी के द्वारा केरेडारी प्रखंड के जोरदाग में बगैर मुआवजा दिये रैयती जमीन पर ट्रांसपोर्टिंग सड़क बनाने का शिकायत विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की। शिष्टमंडल के साथ विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात कर सीबी परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जोरदाग में रैयती जमीन पर बाजबरण सड़क बनाने, सड़क के एवज में कोई मुआवजा नही देने, स्थानिय रैयतों को रोजगार नहीं देने की शिकायत की। विधायक ने आगे मुख्य मंत्री को बताया एनटीपीसी पुरा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पांव पसार रही है। कंपनी लोगो का लगातार हक अधिकार का हनन कर रही हैं।विधायक के शिकायत पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त हजारीबाग को मामले पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का  निर्देश दिया हैं। जिसके आलोक में गुरुवार संध्या 4:00 बजे बैठक कर रैयतों के समस्याओं को दूर करने की बात कहा हैं।

इस दौरान  कमलेश मुंडा, बसंत साव, नकुल साव, प्रीतम साव, दिलीप साव, बिरजू महतो, राजकुमार मुंडा, गुरु चरण मुंडा, अजय मुंडा, आरती देवी, प्रमिला देवी, निराशो देवी मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!