केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग के 5 वीं से 8 वीं में अध्यनरत बच्चों के बीच 162 साइकिल का वितरण बुधवार को किया गया। वितरण प्रमुख सुनीता देवी, पचड़ा मुखिया महेश प्रसाद के उपस्थिति में एनटीपीसी कर्मियों के द्वारा बच्चों के बीच किया गया।
एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना अपर महाप्रबंधक पवन वसंतराव खांडवे ने कहा बच्चों को साइकिल मिलने से पढ़ाई मे कोई बाधा नहीं पहुंचेगा। परियोजना के द्वारा पहले भी स्कूलो में बैग का वितरण किया गया है। आगे कहा की परियोजना ने इसी महीने उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, चट्टीबारियातु मे बच्चों को 80 साइकिल दिए थे। एनटीपीसी के अधिकारियों ने स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें पढ़ाई ध्यान से करने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर अपर महाप्रबंधक पवन वसंतराव खांडवे, नीलमाधव स्वाईन, वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार, दिवाकर मिश्रा, विद्यालय सचिव भुनेश्वर राम समेत कई लोग उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे