मामला दर्ज होते ही फरार वाहन के खोज में जुटी केरेडारी पुलिस
केरेडारी। एनटीपीसी के चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना से कोयला के हेरा फेरी के मामले में एमडीओ रित्विक कंपनी के सब कॉन्ट्रेक्टर कम्पनी टायकोन ने थाना में कोयला चोरी का मामला दर्ज कराया हैं। टायकोन कंपनी के कर्मी के आवेदन पर केरेडारी थाना में कांड संख्या 298/23 के तहत फरार वाहन के चालक, वाहन मालिक समेत अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैं।
मामला दर्ज होते ही केरेडारी पुलिस फरार वाहन के खोज में जुट गई हैं। केस के आईओ नवीन किशोर पांडे ने कहा कि कोयला चोरी के मामले में गहनता पूर्वक जांच किया जा रहा हैं। कोयला चोरी में शामिल लोग जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 75