एनटीपीसी के केरेडारी वा चट्टी बारियातु परियोजना कार्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

केरेडारी। केरेडारी वा चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के सिकरी कार्यालय प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारीयों ने परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पर्यावरण दिवस पर केरेडारी परियोजना के महाप्रबंधक शिव प्रसाद वा चट्टीबारियातु परियोजना के महाप्रबंधक नविन गुप्ता ने सभी सह कर्मियों को पर्यावरण सुरक्षा का शपथ ग्रहण कराये। इस मौके पर चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के पगार ऑफिस में वृक्षारोपण किए। वहीं परियोजना कर्मियों ने सीएसआर मद से उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय चट्टीबारियातु में बच्चों को 50 स्कूल बैग का वितरण किया। पर्यावरण दिवस पर एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टीबारियातु के अधिकारीयों, महिला समिति एवं बाल भवन में पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन का प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

मौके पर महाप्रबंधक शिव प्रसाद ने अपने संबोधन मे कहा कि एनटीपीसी सैदव पर्यावरण के लिए नियमित रूप से कार्य करती है। सिकरी कार्यालय को भी पेड़-पोधों के साथ सुज्जित करा हुआ है। एनटीपीसी का सभी आधिकारिक काम-काज डिज़िटाइज़ेशन के माध्यम से होता है। जिससे काग़ज़ी फ़ाइल्ज़ का उपयोग 75% कम हुआ है।

महाप्रबंधक नविन गुप्ता ने सभी को प्रेरित किया कि सभी अधिकारी अपने घर में और अपने परिवार को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरुक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की हमें अपने जीवन से प्लास्टिक के उपयोग को भी हटाना है। एनटीपीसी द्वारा प्लास्टिक को हटाने के लिए परियोजना प्रभावित ग्रामों में जूट बैग का भी वितरण समय समय पर किया जाता है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!