बड़कागांव। हजारीबाग जिला के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह में अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार कर हत्या कर दी। कुमार गौरव के पीठ में गोली लगी है। घटना शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे की हैं।
घटना के सूचना मिलते ही कटकमदाग पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले में छानबीन की। साथ ही अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी हैं। हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह खुद घटना पर नजर बनाएं हुवे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि कुमार गौरव एनटीपीसी केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे। तभी घात कर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली पीट पर लगी । कुमार गौरव को घायला वस्था में हजारीबाग अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोल कंपनियों के कर्मियों पर हो रहे गोली बारी की घटना से एनटीपीसी के अधिकारी के बीच दहशत का माहौल हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे