केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाया गया। परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब, एवं केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, चट्टी बरियातु प्रमुख नवीन गुप्ता ने ज्ञान के प्रतीक स्वामी विवेकानन्द के तस्वीर पर माल्यार्पण कर वा दीप प्रज्वलित कर याद किए। साथ ही परियोजना के सभी अधिकारी स्वामी विवेकानन्द को याद किए।
एनटीपीसी केडी एंड सीबी सीएमपी ने विभिन्न क्षेत्रों के युवा उपलब्धि हासिल करने वालों को मान्यता दी और सम्मानित किया। सम्मान समारोह शिक्षा और खेल से लेकर सामाजिक कार्य और उद्यमिता तक विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं द्वारा किए गए असाधारण योगदान की स्वीकृति थी। ये युवा उपलब्धि हासिल करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं। परियोजना प्रमुख ने कहा कि सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, एनटीपीसी केडी एंड सीबी सीएमपी ने क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई पहलों की घोषणा की। युवाओं को सशक्त बनाने और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए संगठन के समर्पण को मजबूत करते हुए, छात्रवृत्ति, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और परामर्श अवसरों का अनावरण किया गया।
एनटीपीसी ने होनहार युवाओं को किया सम्मानित
चौपारण हज़ारीबाग़ की सृष्टि कुमारी गुप्ता जूनियर महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर, एमडी हसनैन का चयन केंद्रीय जल आयोग में जूनियर इंजीनियर, कुमारी निक्की दास झारखंड राज्य की नेशनल मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप और मुख्यमंत्री मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप की जिला स्तरीय टॉपर, विजय कुमार हाई स्कूल के हेडमास्टर को एनटीपीसी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना के अपर-महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता, निलमाधब सवाइन, मानव संसाधन विभाग से रोहित पाल, उप-महाप्रबंधक मृत्युंजय वर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे