एनटीपीसी केरेडारी वा चट्टीबारियातु परियोजना में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

केरेडारी (हजारीबाग)। एनटीपीसी केरेडारी और चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना में 76 वां गणतंत्र दिवस का देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद वा चट्टीबारियातु के एजीएम (कोयला प्रेषण) पवन रावत ने संयुक्त रूप झंडोतोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दिये। आईआरबी और डीजीआर सुरक्षा कर्मियों ने भी झंडे को सलामी देते हुवे राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में बेंगवारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बजरंगी प्रजापति, पांडु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मों रब्बानी मियां को केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने अंग वस्त्र से स्वागत किया।

कर्मियों को संबोधित करते हुवे परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने केरेडारी परियोजना की बड़ी उपलब्धियों निर्बाध कोयला उत्पादन और परिवहन संचालन के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा हमारी प्रगति आपकी मेहनत और संकल्प का परिणाम है।
एजीएम (कोयला प्रेषण) पवन रावत ने कहा कि चट्टीबारियातु परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने परियोजना के खनन और कोयला प्रेषण कार्यों और एनटीपीसी के ऊर्जा लक्ष्यों में इसके योगदान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। परियोजना प्रभावित गांवों (पीएवीएस) के स्कूलों के बच्चों ने जोशीले देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किये।  संस्कृति महिला समिति की सदस्याओं ने मधुर देशभक्ति गीत गाये, और जिज्ञासा बाल भवन के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

एनटीपीसी की सामाजिक उत्थान की प्रतिबद्धता के तहत केरेडारी परियोजना कि सीएसआर पहल के तहत स्व-निर्भरता और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए परियोजना प्रभावित लोगों को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। मौके पर चट्टी बरियातु परियोजना ने बिरहोर जनजाति और केरेडारी परियोजना ने भुइयां जनजाति को फलों की टोकरी वितरित की। यह कदम हमारे आदिवासी समुदायों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी परियोजनाओं हमेशा इन समुदायों की कल्याण के लिए प्रयासरत है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो और उन्हें सम्मान जनक जीवन मिले।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!