केरेडारी। केरेडारी के बसरिया में एनटीपीसी केरेडारी के तत्वधान में जिला विधिक सेवक प्रधिकार हजारीबाग के द्वारा कानुनी जागरुकता शिविर सह भुमि संबधित भुगतान हेतु सुनवाई का आयोजन किया गया। शिविर में 107 मुकदमा की सुनवाई किया गया। जिसमें 50 मुकदमो का निराकरण किया गया. साथ ही रैयतों का भाई बीच का हीस्सेदारी खतियान, केवाला के आधार पर तय किया गया।
वहीं रैयतों के भुमि का क्षति पुर्ति की राशि जो धारा 76 के अंतर्गत भुमि अधिग्रहण कानुन के अंतर्गत जमा है उसे शीर्घ भुगतान हेतु कानुनी प्रकिया के माध्यम से जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा भुगतान को सुनश्चित करने पर जोर दिये।
मौके पर एनटीपीसी केरेडारी के परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक शिव प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सिविल जज सह सचिव गौरव खुराना, जिला विधि सेवक प्रधिकार के नयायिक मध्यस्त मो. मोअजम, जिला भूअर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, समेत विस्थापित प्रभावित रैयत मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे