केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र बेंगवरी में एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस सेंटर का शुरुवात किया गया। जिसका पहला बैच का उद्घाटन बुधवार को परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के द्वारा फीता काट कर किया गय। पहले बैच में 40 युवाओं को एक साल तक कोर्स कराया जायेगा।
समारोह में शिव प्रसाद ने कहा कि कोर्स करने से उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है। युवाओं को तकनीकी कौशल विकास पूर्ण होने पर रोजगार से जुडने का अवसर मिलेगा। श्री प्रसाद ने कहा हमारा लक्ष्य है कि परियोजना प्रभावित गांवों के युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना हैं।
कार्यक्रम अपर-महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता, रोहित पाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का कामना किये।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे