केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के नेतृत्व में हजारीबाग स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से माइनिंग ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन केरेडारी कोयला खनन परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के द्वारा फिता काट कर किया गया। टूर्नामेंट में एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना हज़ारीबाग के कर्मचारी, उनके पत्नि वा बच्चें भाग लिए। टूर्नामेंट के पहले और दूसरे दिन काफी अधिकारियों ने उत्साहित होकर टूर्नामेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट 11 जुलाई से शुरू हुआ जो 14 जुलाई 2024 तक चलेगा।

मौके पर परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा की प्रतियोगिता का अयोजन प्रतिभा को निखारने के लिए किया गया हैं। प्रतियोगिया जीत या हार के लिए नही हैं। बल्कि यह एक खनन परिवार के रूप में एक साथ आने और एक-दूसरे की संगति का आनंद लेने के अयोजित किया गया हैं। नमन विद्या स्कूल के शतरंज प्रशिक्षक और वरिष्ठ निर्णायक विनोद कुमार ने फिक्स्चर और अन्य व्यवस्थाओं की योजना बनाएं थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे