केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया में लाइब्रेरी खोला गया। जिसका उद्घाटन केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के द्वारा फीता काट कर किया गया। परियोजना प्रमुख ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों को बधाई दिए। इन्होने ने कहा कि परियोजना के द्वारा लाइब्रेरी के लिए टेबल, कुर्सी एवं किताबें उपलब्ध कराया गया हैं। इस लाइब्रेरी के माध्यम से बसरिया ग्राम के उत्क्रमित उच्च विद्यालय को समृद्धि मिलेगी, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा में नई गुणवत्ता और विकास होगा। विद्यालय में लाइब्रेरी होने से विद्यार्थियों को एकाग्रता से पढ़ने में सहायता मिलती है। श्री शिव प्रसाद ने कहा की एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना हमेशा से शिक्षा के प्रति समर्पित है।
मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता, राजेश कुमार टी, मानव संसाधन विभाग से रोहित पाल, एवं अधिकारी अल्का पांडा उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे