एनटीपीसी केरेडारी परियोजना को मिला 67 वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह का प्रथम पुरस्कार

केरेडारी(हजारीबाग)। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना (केडीसीएमपी) ने 67 वें वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह 2024 के तहत डम्पर/टिपर श्रेणी में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुवे प्रथम पुरस्कार जीता। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा कार्यक्रम के भव्य समापन समारोह में की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य खान निरीक्षक (सीआईएम)उज्जवल ताह, वा डीजीएमएस के महानिदेशक उपस्थित थे। उनके साथ खनन सुरक्षा निदेशालय (डीएमएस) के विशिष्ट अधिकारी और खनन, यांत्रिक एवं विद्युत विभाग के डीएमएस भी मौजूद रहे। समारोह में सीसीएल के सीएमडी और निदेशक, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), डीवीसी के कार्यकारी  निदेशक (कोयला खनन) सहित हिंडाल्को और टाटा स्टील माइंस के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इसे और गरिमा प्रदान की।
एनटीपीसी केरेडारी के कर्मचारियों को एक विशेष संदेश में परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा कि यह उपलब्धि परियोजना की सुरक्षा, उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पुरस्कार खदान संचालन में सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। जिससे केरेडारी में सभी कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और उत्पादक कार्य वातावरण सुनिश्चित हो सके।

इस सफलता के लिए विशेष रूप से एनटीपीसी के  क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन)/ सीईओ (एनएमएल) का आभार व्यक्त किया गया। जिनकी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक दृष्टिकोण और व्यावहारिक मार्गदर्शन ने पूरी एनएमएल टीम को इस असाधारण उपलब्धि की ओर अग्रसर किया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!