एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य वा सुरक्षा पर किया गया जागरूक

केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के द्वारा श्रमिकों के लिए पारिवारिक परामर्श सत्र का अयोजन किया गया। परामर्श सत्र में कर्मचारियों को उनके परिवार के प्रति ज़िम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कार्य के दौरान कार्यस्थल में सुरक्षा वा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने हेतु जानकारी दिया गया।

खान प्रबंधक बीवी रमेश कुमार ने श्रमिकों को खदान में काम के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करने, खदान के महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं खदान में सुरक्षित कार्य सुनिश्चित करने के लिए पालन करने पर जोर दिए।

कार्यक्रम में खान एजेंट आसीम मिश्रा, खान प्रबंधक बीवी रमेश कुमार, सीएसआर कार्यकारी अलका पांडा, समेत शिफ्ट कर्मी, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के सुरक्षा अधिकारी वा कर्मी शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!