केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा बसरिया में मेगा मेडिकल कैम्प का अयोजन किया गया। मेगा मेडीकल कैम्प में 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों के टीम ने 769 ग्रामीणों का स्वास्थय जांच किया गया। मेडिकल कैम्प में प्रखंड के बेंगवरी, बसरिया, लोचर, हरला, हेवई एवं बालेदेवरी गांव के लोग में इलाज कराएं।
मेडीकल कैम्प का अयोजन केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के आदेशानुसार किया गया। मौके पर शिव प्रसाद ने बताया कि एनटीपीसी जन स्वास्थ्य के कार्यों में सैदव तत्पर रहती है। परियोजना द्वारा समय समय पर जन कल्याण के कार्यों से ग्रामीण काफी खुश हैं। परियोजना के कार्य से ग्रामीण क्षेत्रों का विकाश किया जा रहा हैं। आगे श्री प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी के इस मेडिकल कैम्प से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। एनटीपीसी केरेडारी हमेशा से ही स्थानीय नागरिकों एवं परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रही है।
मौके पर केरेडारी परियोजना से अपर महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, आशिश अलर्बट कुल्लु, अधिकारी निशित कुमार, सीएसआर की अधिकारी अल्का पांडा मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे