केरेडारी। एनटीपीसी के केरेडारी कोल खनन परियोजना से कोयला उत्पादन का कार्य गुरूवार को शुरू किया गया। हज़ारीबाग के अनुमण्डल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार, परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैयब, केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किए। परियोजना प्रमुख श्री शिव प्रसाद ने ग्रामीणों एवं प्रशासन को बधाई दिए। कहा की केरेडारी परियोजना एनटीपीसी की कोयला उत्पादन करने वाली एक और परियोजना में शामिल हो गई हैं। कोयला उत्पादन के लिए ओपन कास्ट खनन की तकनीक शावल डम्पर का उपयोग किया जायेगा। केरेडारी कोल परियोजना में 25 वर्षों में 140 मिलियन टन कोयले की भंडारण हैं। यहां से 6 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला का उत्पादन होगा।

परियोजना प्रमुख फैज तैयाब ने कहा की एनटीपीसी ने अपने इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ा है। जो भारत के विकास में सदैव योगदान देती रहेगी। केरेडारी कोयला खनन परियोजना अपना योगदान देने हेतु सर्वथा तत्पर है।
मौके पर एमडीओ पीएम श्री निवास, प्रमुख सुनिता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, मुखिया सकीबा खातून, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे