केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा बसरिया साइट कार्यालय में सार्वजनिक सूचना केंद्र (पीआईसी) का अयोजन परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को किया गया। जिसका उद्घाटन पांडु मुखिया सकीबा खातून के द्वारा किया गया। एनटीपीसी के द्वारा आयोजित पीआईसी कार्यक्रम पर खुशी जाहिर की।
मौके पर मुखिया सकीबा खातून ने कहा की पीआईसी कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित होगा और मैं एनटीपीसी को इस पहल के लिए धन्यवाद देती हूं। अब हमारी समस्याओं का समाधान सही तरीके से और शीघ्रता से होगा। पीआईसी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार लगेगा। जिसमे ग्रामीण सीधे अपनी समस्या परियोजना प्रमुख के कर सकेंगे। साथ ही समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा।
मौके पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता, रोहित पाल समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









