केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना में 66वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, पी हनुमंता राव, डीडीएमएस माइनिंग एलएन राणा, सीएम प्रीतिश दास, अजीत कुमार, प्रकाश गहलोत, सत्येन्द्र कुमार सिंह, बरतू मुंडा, मो याक़ूब के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी परियोजना के अधिकारीयों ने खदान में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने कि शपथ लिए। इस अवसर पर परियोजना क्षेत्र के बच्चियों ने गीत वा नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने बच्चियों के प्रतिभा का सराहना किए।
मौके पर परियोजन प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा कि खनन से पूर्व सुरक्षा अनिवार्य हैं। कार्य के दौरान हम सब एक समान होते हैं तो बिना झिझक के अगर कहीं भी कोई समस्या आए तो जरूर पूछें और सुरक्षित होकर काम करें।
मौके पर बीजी आर इंफ्रा एण्ड माइनिंग के प्रोजक्ट हेड श्रीनीवासन समेत कई कर्मी वा ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे