ग्रामीणों के शिकायत पर केरेडारी सीओ ने रोका निर्माण कार्य
केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोल परियोजना से विस्थापित पांडू पंचायत में नए पंचायत भवन निर्माण के लिए अंचल के द्वारा सरकारी गैर मजरूआ जमीन आवंटित किया गया हैं। पंचायत भवन निर्माण के आवंटित जमीन में पूर्व उप प्रमुख रामस्वरूप ओझा पिता स्व रामेश्वर ओझा के द्वारा बा जबरन कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों ने सीओ से किए।

ग्रामीणों के शिकायत पर सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल ने स्थल का जांच किए। जॉच में उक्त जमीन में मौजा पांडू के खाता नंबर 110 खेसरा नंबर 28 से रामस्वरूप ओझा वग़ैरह के द्वारा बिना अनुमति के चारदीवारी कराते वा पंडाल निर्माण कर दुर्गा पूजा करते मिले। साथ हीं उक्त लोगो के द्वारा भूमि पर पूर्व में लगाया गया सरकारी बोर्ड को भी ढक दिया गया है। साथ ही उक्त लोगो के द्वारा राजस्व कागजातों मांगने पर भी नहीं दिखा पाए। सीओ ने उक्त भूमि में हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने और दूर्गा पूजा आयोजित करने के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही नोटिस निर्गत कर राजस्व कागजात की मांग की गई।
नोटिस दिया गया हैं होगी कानूनी कार्रवाई -सीओ
सीओ ने कहा की जमीन को हथियाने के नियत से उक्त लोगो के द्वारा निर्माण किया जा रहा हैं। नोटिस दिया गया हैं, निर्धारित समय तक राजस्व कागजात जमा नहीं करने पर अवैध निर्माण करने वालों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप में विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे