केरेडारी। देश भर में एनजीटी लगने के बावजूद केरेडारी के नदियों से अवैध बालू खनन धड़ले से किया जा रहा। सबसे अधिक बालू का खनन पचड़ा, नौवाखाप नदी से हो रहा हैं। दिन रात ट्रैक्टर बालू के ढुलाई में लगे रहते हैं। मंगलवार को केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान नौवाखाप नदी से बालू ले आ रहे बिना नम्बर के ब्लू रंग के ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी ने जब्त किया। जब्त वाहन को केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया हैं। जिस पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। वही वाहन चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया।
इस संबंध में केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा वाहन अवैध बालू ले कर नौवाखाप से पगार की ओर जा रहा था। इस दौरान जोरदाग के पास वाहन को रोका गया। ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया। जब्त वाहन पर अवैध खनन करने का कार्रवाई किया जा रहा हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 463