• टीबी रोग मुक्त बनाने के लिए एडल्ट वैक्सीनेशन जरूर लगाये- प्रमुख
प्रकाश कुमार न्यूज संवाददाता | प्रतापपुर (चतरा)
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर में शनिवार को समारोह आयोजित कर एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख प्रतिनीधी कपिल पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास वा चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।शुभारंभ के बाद लोगो को बीसीजी का वैक्सीन लगाया गया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी कुमार संजीव ने बताया कि शनिवार को एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत 18 से 60 वर्ष तक के कुछ चिन्हित लोगो को वैक्सीन देना है। वही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगो को एडल्ट वैक्सीन देना है। यह वैक्सीनेशन अभियान प्रखंड में तीन माह तक चलाया जाएगा। वैक्सीन लगाने के लिए पहले ऑनलाईन रजिस्टेशन किया जाएगा उसके बाद वैक्सीन लगाया जाएगा। एडल्ट बीसीजी वैक्सीन टीबी रोग से मुक्त बनाने के उद्देश्य दिया जा रहा है। इस वैक्सीन से शरीर में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है। यह वैक्सीनेशन भारत सरकार के आदेश के बाद दिया जा रहा है। वही बीडीओ ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश को टीबी रोग मुक्त बनाया जाए। इसके लिए एडल्ट बीसीजी वैक्सीन का शुभारंभ किया है इस वैक्सीन को लेने के बाद टीबी जैसे खरतनाक बीमारी से बचाता है। उन्होने प्रखंडवासियो से वैक्सीन लेने व सहयोग करने की अपील किया है। वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रमुख प्रतिनीधी कपिल पासवान ने कहा कि यह वैक्सीनेशन सभी के लिए उपयोगी है। देश को टीबी मुक्त बनाने व शरीर को सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन जरूर ले, तथा लोगो को जागरूक करे। इस मौके पर बीपीएम जयंत कुमार, रविशंकर पान्डेय, बीडीएम सुमित कुमार, बीटीटी गणेश कुमार, सहिया कुसुम देवी, समेत सभी सहिया मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे