Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

इंडी प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में पत्नि ललिता देवी ने किया जन संपर्क, विकास के नाम पर मांगा वोट


केरेडारी। हजारीबाग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी ललिता देवी केरेडारी वा टंडवा में चुनावी दौरा की। इस दौरान गर्रीकला, बुंडू, बटुका, खपिया, कोले, लोहरसा, हेंदेगिर, पताल, समेत नगरवा, बचरा बस्ती, बचरा उत्तरी, बचरा दक्षिणी, चिरैयाटांड़, हफूवा, तरवा, करम टांड़ के मतदाताओं से मिल कर कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के चुनाव चिन्ह हाथ छाप में मतदान करने का अपील किये। ललिता देवी ने कहा कांग्रेस गरीबों, मजदूरों, शोषितों दलितों की पार्टी हैं। बीते 10 सालों से देश का विकास रुक गया हैं। अपने बच्चों वा परिवार के विकास के लिए कांग्रेस को वोट करें।

मौके पर केरेडारी कांग्रेस अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, पिपरवार मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार गुप्ता, अर्जुन राम, अंगद महतो, बैजनाथ महतो, टहलू महतो, चंदन गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!